Indian Airforce Jobs: अगर आप भी भारतीय वायुसेना में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है । AFCAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है । इसके लिए 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर दें, वर्ना तारीख निकलने के बाद आप अप्लाई नहीं कर पाएंगे ।

Indian Airforce Recruitment 2025
भारतीय वायुसेना ने AFCAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । ये वो एग्जाम है जिससे फ्लाइंग ऑफिसर, टेक्निकल और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कमीशन मिलता है । फॉर्म भरने की शुरुआत 10 नवंबर 2025 से हो रही है । उम्मीदवार afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।अगर आपका सपना आसमान छूना है तो ये मौका न छोड़े ।
Eligibility for AFCAT 2025
भारतीय वायुसेना के AFCAT 2025 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए । फ्लाइंग ब्रांच के लिए ज्यादा उम्र नहीं चाहिए । उम्मीदवार का नॉन-टेक्निकल ब्रांच में किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट होना जरूरी है । सबसे अहम बात यह है कि ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए । टेक्निकल ब्रांच के लिए 60% मार्क्स के साथ B.Tech या BE की डिग्री जरूरी है । आवेदन फीस सभी कैटेगरी के लिए 550 रुपए है । कोई छूट नहीं मिलेगी ।

सिलेक्शन कैसे होगा?
सिलेक्शन चार स्टेप्स में होता है । पहले ऑनलाइन रिटन एग्जाम देना पड़ता है । उसके बाद SSB इंटरव्यू के लिए बुलावा आता है जो 5 दिन का होता है । फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है । आखिर में मेडिकल एग्जाम पास करना पड़ता है । मेडिकल सिर्फ दो जगह होता है-इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मेडिसिन, बेंगलुरु और एयरफोर्स सेंट्रल मेडिकल इस्टेबलिश्मेंट नई दिल्ली
AFCAT Examination Pattern
रिटन एग्जाम 300 मार्क्स का होता है । कुल 100 सवाल आते हैं जिन्हें 2 घंटे में सॉल्व करना होता है.सब्जेक्ट्स में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं । हर सवाल 3 मार्क्स का है । गलत जवाब देने पर 1 मार्क्स कट जाता है । अच्छे से तैयारी करें,क्योंकि नेगेटिव मार्किंग से बचना जरूरी है।
Salary AFCAT Jobs
शुरुआत फ्लाइंग ऑफिसर रैंक से होती है जहां बेसिक पे 56,100 से 1,77,500 रुपए महीना है.प्रमोशन के बाद स्क्वाड्रन लीडर बनने पर सैलरी 69,400 से 2,07,200 रुपए तक मिलती है ।
विंग कमांडर बनने पर 1,21,200 से 2,12,400 रुपए तक की सैलरी मिलती है ।
ग्रुप कैप्टन को 1,30,600 से 2,15,900 रुपए सैलरी मिलती है ।
एयर मार्शल की पोस्ट तक पहुंचने पर सैलरी 2,25,000 रुपए तक मिलती है ।
वहीं CAS यानी चीफ ऑफ एयर स्टाफ को 2,50,000 रुपए महीने की सैलरी मिलती है।
DA, HRA, फ्लाइंग अलाउंस, किट मेंटेनेंस आदि की सुविधा मिलती है । घर, गाड़ी, मेडिकल, पेंशन इत्यादि मिलती है।
Application Fee
सभी कैटेगरी के लिए 550 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- एसएसबी इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
Age Limit
- न्युनतम : 20 साल
- अधिकतम: 24 साल
How to Apply AFCAT 2025
सबसे पहले वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.होमपेज पर AFCAT 2025 का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें । फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, क्वालिफिकेशन जैसी डिटेल्स भरनी हैं । फोटो,साइन और मार्कशीट स्कैन करके अपलोड करें ।
550 रुपए ऑनलाइन पे करें । फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकाल लें ।