RRB NTPC Vacancy 2025: 12वीं पास के खुशखबरी! रेलवे ने TC समेत 3050 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें सेलेक्शन प्रोसेस

RRB NTPC Notification 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRB NTPC Vacancy 2025

RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यूजी लेवल पर 3050 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पद भरे जाएंगे, जिसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसी/टीसी), अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क (TC) के पद शामिल हैं

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्तूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को इस ऑफिशियल वेबसाइट – rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 तय की गई है. इसके अलावा बता दें कि इस साल अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली 3 साल की छूट को खत्म कर दिया गया है. जो अधिकतम आयु सीमा पिछले साल तक 33 साल थी, वो इस बार 30 साल कर दी गई है.

आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना भी 1 जनवरी 2026 से की जाएगी. हालांकि, SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाएगी.

योग्यता

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास कर रखी हो. हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए केवल कक्षा 12वीं में पास होना अनिवार्य है. उन पर 50% अंकों की शर्त लागू नहीं होगी.– अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. इसके अलावा, कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना अनिवार्य है. हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए केवल कक्षा 12वीं में पास होना अनिवार्य है. उन पर 50% अंकों की शर्त लागू नहीं होगी.– जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: इस पद के लिए उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. इसके अलावा, कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना अनिवार्य है. हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए केवल कक्षा 12वीं में पास होना अनिवार्य है. उन पर 50% अंकों की शर्त लागू नहीं होगी.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सभी पदों के लिए 2 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें CBT 1 और CBT 2 शामिल होंगे. इसके अलावा अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट भी होगा.CBT में हर एक गलत उत्तर पर एक तिहाई मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.बता दें दूसरे चरण के CBT के बाद उम्मीदवारों की RRB के तहत शॉर्टवलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी

फॉर्म कैसे करें?

आवेदन की तारीख आते ही एनटीपीसी यूजी भर्ती के लिए आरआरबी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव करेगी।इसके बाद आपको फॉर्म भरने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।मिले हुए पंजीकरण संख्या के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई जानकारी एक एक करके भरते जाएं।शैक्षिक योग्यता, एज लिमिट, कैटेगिरी, पता संबंधित डिटेल्स भरें।डॉक्यूमेंट्स वाले सेक्शन में अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर भी अपलोड कर दें।कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना बिल्कुल ना भूलें।इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

  • Official Website rrbapply.gov.in
Scroll to Top